पवन सेंगर/कानपुर: उन्नाव के असोहा में हुई हत्या के घटना में नया अपडेट सामने आया है. कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती बच्ची को होश आ गया है. बच्ची होश में आने के बाद घटना के पीछे का पूरी कहानी बताई है. दरअसल, बच्ची ने पुलिस के खुलासे का पूरा समर्थन करते हुए बताया कि उन्हें पानी में जहर मिलाकर दिया गया है. साथ में बच्ची ने इस बात की भी पुष्टि की उनके साथ दुष्कर्म नहीं किया गया.
कॉन्स्टेबल ने सुसाइड नोट में जताई थी अंतिम इच्छा, पूरा करने में जुट गए SSP से लेकर इंस्पेक्टर तक
फोन नंबर ना देने पर दिया था जहर
पुलिस ने इस मामले पहले ही खुलासा करते हुए विनय समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों का विनय से दोस्ती थी. विनय में लड़की को प्रोपोज किया था. इसके अलावा मोबाइल नंबर भी मांगा था. हालांकि, लड़की ने नंबर देने से मना कर दिया, तो विनय नाराज हो गया और लड़की को जहर देने का प्लान बनाया.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा मोनालिसा No Makeup Look, फैंस ने पूछे ये सवाल
पानी में मिलाया कीटनाशक
पूछताछ मे विनय ने भी इस बारे में बताया था. पुलिस के मुताबिक, विनय ने लड़की को पानी की बोतल में मिलाकर जहर दिया था. हालांकि, उसका उद्देश्य सिर्फ एक लड़की को जहर देने का था. लेकिन अन्य दोनों लड़कियों ने भी जहरीला पानी पी लिया.
दो लड़कियों की हो गई मौत
बता दें, जब पुलिस को लड़कियों के संदिग्ध हालत में मिलने की सूचना मिली, तभी तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा गया. दो लड़कियों को प्रथामिक अस्पताल में भी मृत घोषित कर दिया गया. जबकि एक लड़की कानपुर रेफर कर दिया, जिसे फिलहाल होश आ गई है.
WATCH LIVE TV